Breaking News

काशीपुर : रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण करा रही कंपनी ने काम छोड़ा :विधायक चीमा बोले

काशीपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधि

काशीपुर । नगर में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण करा रही कपनी ने काम छोड़ दिया है। विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आज एक निजी चैनल के काशीपुर में आयोजित कार्यक्रम में इस बात की जानकारी दी। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य तथा सासंद अजय भट्ट भी मौजूद थे। 

रामनगर रोड स्थित एक होटल में आज निजी समाचार चैनल ने जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया था। साधना प्लस चैनल के प्रदेश ब्यूरो चीफ कमल शर्मा ने पहला ही प्रश्न रामनगर रोड पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के लंबित निर्माण को लेकर पूछा। जिसके जबाव में स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने जानकारी दी कि रामनगर रोड पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण करा रहे ठेकेदार के काम छोड़कर भाग गया। इस बारे में विभाग इसके पीछे ठेकेदार की कमी बता रहा तो ठेकेदार आर्थिक नुकसान का हवाला दे रहा है। विधायक ने बताया कि संबंधित ठेकेदार के काम छोड़कर जाने से पांच अन्य सड़कों का निर्माण भी ठप्प हो गया है।

विधायक चीमा ने कहा कि अब नये सिरे से विभाग द्वारा इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया की जायेगी। जिसमें तीन से चार माह का समय लगेगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हर 2 घंटे बाद निर्वाचन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मत प्रतिशत की देगा जानकारी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (19 अप्रैल 2024) देहरादून: *अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-