Breaking News

काशीपुर :किसान बिल के विरोध में गरजे कांग्रेसी, काले कानून की संज्ञा दी

काशीपुर । केंद्र सरकार द्वारा किसान  अध्यादेश के विरोध में  कांग्रेस ने तहसील गेट पर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।

आज यहाँ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में  कांग्रेस जन तहसील गेट पर एकत्र हुए। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान अध्यादेश के विरोध में कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की तथा केंद्र सरकार विरोधी नारे भी लगाए। बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत को सौंपा।

इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल किसान बिलों को किसानों के अहित में काला कानून और काला अध्यादेश करार देते हुए कहा कि इस बिल के विरोध में पूरा विपक्ष और कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सड़कों पर उतर गई है और इस पूरे मामले में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने इस किसान अध्यादेश को लोकतंत्र की हत्या करने वाला अध्यादेश बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए इस बिल में संशोधन की मांग की और कहा कि संशोधित बिल में किसानों की मांग को प्रमुखता से रखा जाए तभी कांग्रेस पार्टी इसका समर्थन करेगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण की वोटिंग आज

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (19 अप्रैल 2024) मंगलौर: लोकतंत्र के महापर्व में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-