Breaking News

काशीपुर :उपजिलाधिकारी ने सहकारी समिति के खाद गोदाम पर की छापेमारी, 242 कट्टों के वितरण पर नहीं मिला संतोषजनक जबाव

काशीपुर । सहकारी समिति के गोदाम पर खाद के कट्टों की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी गौरव सिंघल ने छापा मारकर खाद के कट्टों का स्टॉक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 242 खाद के कट्टों के वितरण को लेकर वहां मौजूद कर्मचारी और अधिकारी संतोषजनक जबाव नहीं दे पाये।

आज उपजिलाधिकारी गौरव सिंघल ने चीमा चौराहे के नजदीक स्थित सहकारी समिति के गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान वहां खाद ले रहे किसानों की भी जांच की। दरअसल उपजिलाधिकारी को शिकायत मिली थी कि गैर किसानों को खाद के कट्टे दिये जा रहे हैं। मौके पर पर मौजूद समिति कर्मी मौजूदा स्टाक के 800 कट्टों के वितरण को फिलहाल सही दिखा पाये। लेकिन पूर्व स्टाक के 242 कट्टों को लेकर वह संतोषजनक जबाव नहीं दे पाये।

उपजिलाधिकारी गौरव सिंघल ने बताया कि 242 कट्टों के वितरण को लेकर जबाव मांगा गया है। वहीं उन्होंने बताया कि इस बार कम खाद होने की वजह से प्रति एकड़ दो कट्टे खाद ही किसानों को दी जा रही है। मामले की जांच की जा रही है और 242 कट्टों के बारे में समिति से पूरा विवरण तलब किया गया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

प्रसंगवश :लोकतंत्र के यज्ञ की प्रथम आहुति से पहले@राकेश अचल

🔊 Listen to this अठारहवीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल 2024 को मतदान का पहला …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-