Breaking News

काशीपुर : आबकारी कार्यालय की दशा दयनीय, बिजली कट गई, कर्मचारियों का भी टोटा

काशीपुर। अवैध शराब पर अंकुश लगाने वाले आबकारी विभाग की नगर में दयनीय स्थिति है। मात्र तीन लोगों के भरोसे आबकारी विभाग को काम करना पड़ रहा है। एक निरीक्षक एक दारोगा और एक महिला सिपाही के जिम्मे काशीपुर जसपुर का क्षेत्र है।

विभाग का स्थानीय कार्यालय टांडा तिराहे पर सिंचाई विभाग के दो कमरों में चल रहा है। कार्यालय की बिजली का कनेक्शन पिछले दो महीने से कटा हुआ है। दरअसल विद्युत कनेक्शन सिंचाई विभाग के नाम पर है। बिल जमा न हो पाने की वजह से विद्युत विभाग ने कनेक्शन काट दिया है।

विभाग के जिम्मे अवैध शराब पर अंकुश लगाना है और समय-समय पर स्थानीय आबकारी के अधिकारी आसपास के दूर दराज शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छापे मार कार्यवाही करते रहते हैं। पर कर्मचारियों की कमी आड़े आ रही है। कुछ समय पूर्व पी आर डी के जवान यहाँ तैनात थे। अब मात्र तीन कर्मचारियों के साथ यह महत्वपूर्ण विभाग चल रहा है।

सरकार सब कुछ ठीक होने का दावा करती है पर वस्तु स्थिति कुछ और है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मौसम बदलने के आसार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (28 मार्च 2024) देहरादून: प्रदेश भर में बढ़ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-