नरेन्द्रनगर ।एक दर्दनाक हादसे में तीन कांवडियों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार 11 कांवड़िये क्रूजर गाड़ी संख्या एच आर 47 सी 3628 से टिहरी जिले में नरेंद्रनगर तहसील के समीप ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे थे कि गाड़ी के ऊपर अचानक पहाड़ी का बड़ा टुकड़ा आ गिरा। बताया जा रहा कि यहाँ आल वैदर रोड का काम चल रहा है। बोल्डर गिरने से गाड़ी में सवार तीन कांवडियों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के अनुसार नरेंद्रनगर तहसील के समीप बगड़धार गाँव के पास आलवेदर रोड के निर्माण कार्य के दौरान काटे गए पहाड़ से एक बड़ा पत्थर कांवड़ियों की गाड़ी पर आ गिरा जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
वही प्रशासन ने बताया कि गाड़ी में 11 कांवड़िये सवार थे। पत्थर गिरने से कुछ कावड़िये छिटक के खाई में जा गिरे, मौके पर पहुंचे नरेंद्रनगर सेना के कैम्प से सैनिक व एस0डी0आर0 एफ0 के जवानों ने खाई में उतर कर रेस्क्यू कर खाई से शव निकालने का कार्य जारी किया।
